- Hindi News
- Lifestyle
- Rainy Season Foot Fungal Infection Causes Symptoms | Monsoon
जरूरत की खबर-मानसून में पैरों में फंगल इन्फेक्शन का खतरा:डायबिटिक लोगों को ज्यादा रिस्क, 5 गलतियां पड़ सकती भारी
- कॉपी लिंक
बारिश के मौसम में वायरल इन्फेक्शन या फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे मौसम में हवा में मौजूद नमी हमारी स्किन, बालों, हाथों और पैरों को नुकसान पहुंचा सकती है।
बरसात के मौसम में पैरों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है क्योंकि हमारे पैर फंगस और बैक्टीरिया के प्रति अधिक सेंसिटिव होते हैं। इस कारण इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है।
इसके अलावा बरसात के दिनों में सड़कों पर जलभराव और कीचड़ हो जाता है। गंदे पानी में पैरों के भीगने पर भी इन्फेक्शन हो सकता है।
इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि बारिश के मौसम में पैरों की देखभाल कैसे करें? साथ ही जानेंगे कि-
- बारिश के मौसम में पैरों में फंगल इन्फेक्शन क्यों होता है?
- पैरों को लेकर किन लोगों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए?
एक्सपर्ट: डॉ. गोविन्द सिंह बिष्ट, पोडियाट्रिस्ट, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
सवाल- पैरों का फंगल इन्फेक्शन क्या है और इसके लक्षण क्या हैं?
जवाब- पैरों में इन्फेक्शन (एथलीट फुट) एक तरह का स्किन इंफेक्शन है, जिससे बहुत से लोग मानसून के मौसम में पीड़ित होते हैं। एथलीट फुट की वजह से पैरों में खुजली, जलन के साथ दाने हो जाते हैं या स्किन पपड़ीदार हो जाती है। इसमें पैरों से स्मेल आ सकती है। अगर इन्फेक्शन पैर के नाखूनों तक फैल जाए तो नाखूनों के आसपास सूजन आ सकती है।
पैर में इन्फेक्शन होने पर शुरुआत में दर्द और सूजन होती है, लेकिन अगर समय पर इलाज न किया जाए तो ये गंभीर समस्या बन सकती है।
नीचे दिए ग्राफिक से समझिए कि पैरों में इन्फेक्शन होने के क्या लक्षण हैं।
सवाल- बारिश के मौसम में पैरों में इन्फेक्शन का कारण क्या है?
जवाब- मानसून के मौसम में इन्फेक्शन की वजह से पैरों में गलन, खुजली, लाल दाने और फोड़े-फुंसी होने लगते हैं। इसके कई कारण हैं। जैसेकि-
फंगल इन्फेक्शन
मानसून में फंगस के पनपने का एक बड़ा कारण है- वातावरण में मौजूद नमी और पानी। ऐसे मौसम में एथलीट फुट और फंगल नाखून इन्फेक्शन (ऑनिकोमाइकोसिस) होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके लक्षणों में नाखूनों का भूरा, पीला या सफेद पड़ना, कमजोर होकर टूटना या नाखूनों की नेचुरल चमक का खो जाना शामिल है।
बैक्टीरियल इन्फेक्शन
मानसून के दौरान बढ़ी हुई नमी से बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं। ऐसे में पैरों पर खुले घाव, कट या छाले होने पर बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
गंदा और दूषित पानी
मानसून के दौरान सड़कों के आसपास जलभराव की समस्या आम बात है। यह पानी दूषित होता है। इसमें हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस या परजीवी हो सकते हैं। ऐसे पानी में पैर के भीगने से पैर पर बैक्टीरिया आ सकते हैं, जो इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं।
पैरों की उचित देखभाल न करना
हवा में नमी बढ़ने के कारण मानसून के दौरान पैरों की उचित देखभाल करना जरूरी है। बारिश में भीगने के बाद पैरों को अच्छी तरह से न सुखाना बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकता है।
पैरों का लंबे समय तक गीला रहना
जब पैर लंबे समय तक गीले मोजे या जूते के संपर्क में रहते हैं तो पैरों की स्किन बहुत मुलायम हो जाती है, जो इन्फेक्शन के प्रति अधिक सेंसिटिव हो सकती है। इससे मैक्रेशन भी हो सकता है यानी पैरों की स्किन झुर्रीदार हो सकती है या पीली पड़ सकती है या कमजोर होकर टूटने लग सकती है। इससे बैक्टीरिया और फंगल का खतरा बढ़ जाता है।
सवाल- बरसात के मौसम में अपने पैरों को इन्फेक्शन से कैसे बचा सकते हैं?
जवाब- बारिश के मौसम में पैरों में इन्फेक्शन या फंगस होने पर आमतौर पर शुरूआती लक्षणों में खुजली या स्किन लाल पड़ना शामिल है। अगर समय पर देखभाल न की जाए तो एड़ियां फट सकती हैं या स्किन छिल सकती है। गंभीर स्थिति होने पर ब्लीडिंग भी हो सकती है।
ऐसे में पैरों को फंगल इन्फेक्शन से बचाने के लिए ये उपाय अपना सकते हैं।
आइए, ऊपर ग्राफिक में दिए कुछ पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं।
- पैरों को रोजाना साफ पानी और साबुन से धोएं। धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह से जरूर सुखाएं। खासकर पैर की उंगलियों के बीच नमी नहीं रहनी चाहिए क्योंकि इस जगह पर नमी से फंगस और बैक्टीरिया पनप सकते हैं।
- बारिश के मौसम में पैरों का फंगस नाखून के अंदर जम सकता है। इसलिए नाखूनों को छोटा और साफ रखना चाहिए। ध्यान रखें कि नाखूनों को बहुत छोटा काटने से भी बचना चाहिए।
- अगर पैर बारिश या पसीने के कारण गीले हो जाते हैं तो जितनी जल्दी हो सके, अपने जूते और मोजे बदल लें। लंबे समय तक गीले मोजे पहनने से बैक्टीरिया पनपते हैं।
- बारिश में कुछ देर भी पैर भीगने से इन्फेक्शन हो सकता है। इससे बचने के लिए बाहर से घर में आते ही पैरों को एंटी-बैक्टीरियल साबुन से अच्छी तरह धोएं। उन्हें लंबे समय तक गीला न रहने दें।
- पैरों में फंगल इन्फेक्शन का सबसे आम कारण बहुत ज्यादा टाइट जूते और मोजे पहनना है क्योंकि टाइट पैरों में नमी रहती है।
- मानसून के दौरान बंद जूतों की बजाय सैंडल या फ्लिप-फ्लॉप पहनने चाहिए। ये पैरों में पसीने और नमी को रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा इन जूतों से पानी आसानी से बाहर निकल जाता है, जिससे फंगल इन्फेक्शन का खतरा कम होता है।
सवाल- बारिश के मौसम में पैरों के इन्फेक्शन को लेकर किन लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है?
जवाब- बारिश के मौसम में डायबिटिक लोगों को अपने पैरों के प्रति अधिक सावधान रहना चाहिए क्योंकि डायबिटिक लोगों के घाव को सूखने या भरने में सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा समय लगता है। दरअसल डायबिटीज की वजह से चोट या घाव वाले स्थान पर ऑक्सीजन की सप्लाई स्लो हो जाती है और रेड ब्लड सेल्स घाव तक तेजी से नहीं पहुंच पाती हैं। इसलिए पैर की उंगलियों में घाव या चोट लगने पर गंभीर समस्याएं हो सकती है।
जरूरत की खबर-गर्मियों से ज्यादा बारिश में डिहाइड्रेशन का खतरा: खूब पानी पीने से स्किन हेल्दी, बाल मजबूत, डाइट में शामिल करें ये फूड
जरूरत की खबर- बारिश के मौसम में बनाएं किचन गार्डन: उगाएं ये 6 पौधे, बढ़ाएंगे खाने का स्वाद, रखेंगे सेहत का भी ख्याल
जरूरत की खबर- मानसून में पत्तेदार सब्जियों से परहेज: बैंगन, मशरूम में भी हो सकते हैं कीटाणु, बारिश में न खाएं ये 10 चीजें
जरूरत की खबर- मानसून में न लगाएं कॉन्टैक्ट लेंस: बारिश में इससे इन्फेक्शन का खतरा, पहनते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें
सेहतनामा- तंबाकू बैन करने से बच सकती हैं लाखों जिंदगियां: स्मोकिंग से हर साल 80 लाख मौतें, डॉक्टर से जानें क्विट करने के 10 तरीके
जरूरत की खबर-ATM से निकले कटे-फटे नोट तो क्या करें: कहां और कैसे कराएं एक्सचेंज, जानें पुराने खराब नोट बदलने के RBI के नियम
सेहतनामा- रोज एक सेब खाओगे तो डॉक्टर दूर भगाओगे: सेब है प्रकृति का वरदान, मिनरल्स से भरपूर, कैंसर और हार्ट डिजीज का दुश्मन
रिलेशनशिप- त्योहारों पर बढ़ता घर-ऑफिस का वर्कलोड: सीखें टाइम मैनेजमेंट, हर काम अपने सिर पर न लादें, एक्सपर्ट की 8 सलाह
जरूरत की खबर- सरकार बांटेगी फ्री फोर्टिफाइड चावल: यह आम चावल से ज्यादा पौष्टिक क्यों, डाइटीशियन से जानें हर सवाल का जवाब
जरूरत की खबरः स्मार्ट ग्रॉसरी शॉपिंग कैसे करें: ऑनलाइन या ऑफलाइन क्या बेहतर, फिजूलखर्ची से बचने और पैसे बचाने के 8 टिप्स
सेहतनामा- दही है एक सुपरफूड: प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर प्रकृति का वरदान, डॉक्टर ने बताए रोज दही खाने के 10 फायदे
रिलेशनशिप- ज्ञानी रावण अहंकार के कारण मरा: जीवन में इगो अच्छा है या बुरा, क्या कहते हैं एक्सपर्ट, साइकोलॉजिस्ट की 7 सलाह
सेहतनामा- भारत से ट्रेकोमा का सफाया: यह अंधेपन का सबसे बड़ा कारण, कैसे होता है, कब सावधानी जरूरी, आई स्पेशलिस्ट के 8 सुझाव
जरूरत की खबर- पब्लिक टॉयलेट यूज करना खतरनाक: गंदगी के कारण हर साल 5 लाख लोगों की मौत, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके
रिलेशनशिप- इस दशहरा रावण के साथ जलाएं ये 10 अवगुण: अहंकार, क्रोध, आलस और डर, ये सब प्रोफेशनल सफलता की राह में बाधक
जरूरत की खबर- गरबा करते हुए एक्टर की मौत: हुआ था हार्ट अटैक, क्यों बढ़ रहे ऐसे केस, गरबा आयोजक रहें इमरजेंसी के लिए तैयार
रिलेशनशिप- ‘जीत में विनम्र, हार में गरिमापूर्ण रहना’: रतन टाटा के ये शब्द हमेशा याद रखना और वो 11 सबक, जो उनके जीवन का सार थे
सेहतनामा- व्रत के बाद तेजी से क्यों बढ़ता है वजन: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए व्रत के बाद वजन मेन्टेन रखने के 10 टिप्स, न करें ये गलतियां
सेहतनामा- हीमोग्लोबिन कैसे बढ़ाएं: डेली डाइट में शामिल करें फल और बीज, पालक, चुकंदर, अनार और दालों से बढ़ता हीमोग्लोबिन
जरूरत की खबर- दिवाली की ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए सावधान: अविश्वसनीय ऑफर्स के लालच में न फंसें, हो सकते हैं स्कैम का शिकार